अवैध शराब की बिक्री ना हो इसकी निगरानी करने की जवाबदारी पुलिस विभाग की है-हर्षा चंद्राकर

पाटन।विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। इसी तारतम्य में पाटन विकासखण्ड के ग्राम अचानकपुर एवं ढौर में हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा पहुंची।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

रथ के पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पूजा अर्चना कर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चन्द्राकर, भाजपा उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, खेमलाल साहू मध्य मंडल अध्यक्ष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 फेसबुक से जुड़े 

जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार आपके द्वार में आकर आपको योजनाओं की जानकारी मिल रहा है कि नही उसकी जानकारी ले रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले महिलाओं के मान सम्मान में शौचालय निर्माण करवाया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसान की समृद्धि, ,बालिका शिक्षा सहित कई जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ लोगो को मिल रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बताया कि अचानकपुर का नाम लिस्ट से गायब हो चुका था लेकिन इस हर कच्चा मकान एक दिन पक्का मकान बनेगा आप सब धैर्य रखें प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। जैविक खेती पर जोर दिया ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहे। पुलिस विभाग से मंच के माध्यम से कहा कि पिछले पांच सालों में गाँव गाँव मे अवैध शराब बिक रही थी अब किसी भी गाँव मे अवैध शराब की बिक्री ना हो इसकी निगरानी करने की जवाबदारी आपकी है।

मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने उपस्थित ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा 5 साल तक छत्तीसगढ़ के जनता को केंद्र के मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल रहा था। अब छत्तीसगढ़ में भाजपा के विष्णु देव साय सरकार में केंद्र की सभी योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ मिलेगा।श्री साहू ने सभी कर्मचारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से कहा सभी योजनाओ को लाभ दिलाएं जनता के बीच शासन के प्रति अविश्वास नही फैलना चाहिए।

मध्य मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने शपथ दिलाया। मेरी कहानी मेरी जुबानी में हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योजनाओं से हुए लाभ के बारे में आमजनों के साथ साझा किया।

इस अवसर पर जैविक खेती,किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड,जनधन योजना,जीवन ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विभागीय कर्मचारियों द्वारा जानकारी दिया गया। मौके पर प्रमुख रूप से दुलारी यादव सरपंच ढौर,किशन हिरवानी,नेहा शर्मा, राजकुमार मिश्रा,श्यामलाल साहू,विनोद साहू, अनिल शर्मा,भानु साहू, युवराज साहू,रोशनी मिश्रा,कृष्ना साहू,खिलेन्द्री निर्मल,चंपा साहू,खेमलता साहू, ऋषि साहू,चंपा निर्मल,विनोद साहू,नरेंद्र हिरवांनी सहित अन्य उपस्थित थे।

विज्ञापन 

एरो क्लब रेस्टोरेन्ट का उपमुख्यमंत्री श्री साव ने किया शुभारंभ

दुर्ग, 22 दिसम्बर 2024/ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने जिले के करंजा भिलाई में स्थित कोशी एरो क्लब व रिसार्ट का आज...

अमलीडीह मे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता रहे हथखोज टीम

मोतीपुर 22 दिसंबर : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलीडीह मे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका आज फाइनल...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है