विकसित भारत संकल्प यात्रा में मितानिनों का सम्मान कर निशुल्क गैस कनेक्शन का किया गया वितरण

जामगांव एम : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में आज 2 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन हुआ जहां पर प्रधानमंत्री को विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में एलईडी के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय ने सुना। वही यात्रा के दौरान कई विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे जिसका लाभ ग्राम वासियों ने लिया । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी स्टॉल लगाए गए थे जहां लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया और निशुल्क दवाई भी प्राप्त किया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच डॉक्टर योगेश चंद्राकर ने किया। विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है केंद्र सरकार के योजना हर व्यक्ति को मिला है किसी ने किसी रूप में योजना का लाभ मिला है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है भारत सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

 फेसबुक से जुड़े 

ग्राम पंचायत के युवा सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर ने आभार प्रकट करते हुए कहा की केंद्र सरकार की योजना से ग्राम पंचायत के नागरिकों को 72 पत्र हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास हेतु पंजीयन किया गया।54 हितग्राही को निशुल्क गैस वितरण किया गया एवं 50 लोगों का आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया है। पूर्व में भी इस योजना का लाभ अन्य व्यक्तियों को मिला है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता रज्जू सोनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में मितानिनों का साल श्रीफल से उपस्थित अतिथियों के द्वारा सम्मान भी किया गया।

इस अवसर पर उपसरपंच नवीन चंद्राकर ,पंच राजेन्द्र चंद्राकर, प्रदीप भट्ट, चिम्मन सोनी,नीतू चंद्राकर,दीपिका चंद्राकर,रिमिका ठाकुर,दामिनी भट्ट,माया ठाकुर,योगेश यदु,बसंत बांधे, सूर्यमुखी,ममता कोशे,चित्रलेखा सोनी,मानसिंग यादव ग्रामवासी प्रकाश चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, नरेश चंद्राकर ,एस एल चंद्राकर, डॉक्टर सी पी चंद्राकर ,रामेश्वर कोशे ,बी आर यदु ,ओमप्रकाश यदु, ईश्वरी यदु ,शीतल चंद्राकर, लक्ष्मी चंद्राकर ,लक्ष्मण चंद्राकर, तोषण दाद्दु ,आशीष, आकाश ,विनोद अग्रवाल, रमेश शर्मा, राजेश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

   

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

चरोदा,19 सितंबर / दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया।...

पाटन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्याें हेतु 2 करोड़ 89 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत

दुर्ग, 19 सितंबर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है