कुम्हारी: नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 31 दिसंबर दिन रविवार को एक दिवसीय मंडई मेले का आयोजन रखा गया है। मंडई सप्ताहिक बाजार शाकंभरी सब्जी मंडी परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा। बता दे कि कुम्हारी मंडई में आसपास गांव के लोग अधिक संख्या में शामिल होते है। इस वर्ष रविवार के दिन मंडई होने से ग्रामीणों की खुशियां दोगुनी हो गई है। वहीं मंडई समिति के सदस्य फिंगेश्वर साहू ने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कला मंच ग्राम बिना अर्जुन्दा के कलाकारों की प्रस्तुति होगी। जो बाजार चौक स्थित मानस भवन में संचालन किया जाएगा।