सांसद विजय बघेल ने भिलाई स्थित सेक्टर 5 के इंग्लिश स्कुल में किया मतदान,
भिलाई 17नवंबर / दुर्ग लोकसभा सांसद व पाटन विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ सेक्टर 5 भिलाई में मतदान किया।
बतादे सांसद विजय बघेल ने अपने पत्नि के साथ सर्वप्रथम भगवान गणेश के मंदिर में पूजा अर्चना किया!ततपश्चात बी एस पी हाई सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 5 भिलाई में सुबह 10 बजे मतदान केंद्र जाकर मतदान किया! उसके बाद पाटन विधानसभा के अनेक ग्राम के बूथ में निरक्षण के लिए निकले।
पाटन विधानसभा का पहला गांव पतोरा सेलुद,गाडाडीह बेल्हारी,जामगांव,टेमरी कौही,केसरा,तर्रीघाट, सोनपुर,पाटन,सहित अनेक स्कूलों में निरक्षण किया और मतदाताओं तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हाल चाल पूछा।
आगे श्री बघेल ने कहा की मैंने अपनी धर्मपत्नी के साथ भिलाई सेक्टर 5 स्कूल में मतदान किया।
आप सभी प्रदेश के जनता से अपील करता हुँ की लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के लिए आप भी अपने बहुमूल्य मत का सदुपयोग करें, लालच और बहकावे में ना आकर बिना डर, बिना भय से स्वतंत्र होकर मतदान करें!और राष्ट्र निर्माण के दिशा में काम करें।