कुम्हारी: नगर पालिका परिषद अंतर्गत स्थित हेल्थ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कुम्हारी में 10 नवंबर 2023 को धनतेरस के दिन धनवंतरी दिवस के उपलक्ष में अष्टम आयुर्वेद दिवस “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” थीम पर मनाया। गया जहां पर धन्वंतरी भगवान की पूजा अर्चना कर औषधीय पौधों का वितरण किया गया।
आपको बता दें इस तरह का आयोजन पूरे दुर्ग जिले के समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं समस्तआयुर्वेद संस्था में आठवां आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया जिसमें “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” थीम पर संस्था में धन्वंतरी भगवान की पूजा कर समस्त ग्राम वासियों को घर में उपयोग में ली जाने वाले औषधि गुण वाले आयुर्वेद सामग्रियों की जानकारी दी जाएगी एवं प्रत्येक घर के आंगन में औषधि पौधे लगाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने हेतु जानकारी दी जाएगी। एवं 17 नवंबर 2023 मतदान दिवस के दिन सभी नागरिकों को अपने मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।