जय मिनी माता कबड्डी क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
रानीतराई: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिजेभाठा घोरारी में जय मिनी माता कबड्डी क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितंबर को रखा गया है जहां जिले भर से कबड्डी खिलाड़ी आकर ग्राम घोरारी में अपना प्रदर्शन करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशीष वर्मा मुख्यमंत्री ओ एस डी होंगे, विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, रिखी नारंग सेक्टर प्रभारी, रामनाथ साहू सरपंच ग्राम पंचायत बिजेभाठा ,मीनू रंजीत मारकंडे उपसरपंच ,भोला यदु मेट होंगे ।कार्यक्रम का अध्यक्षता युवा नेता रंजीत मारकंडे करेंगे।