रानीतराई: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत करेला में महिला एवं बाल विकास विभाग पाटन परियोजना अंतर्गत वजन त्यौहार मनाया गया जंहा ग्राम पंचायत की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक एक एवं दो में वजन त्यौहार मनाया गया बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हरी सब्जी फल दूध को दैनिक आहार में शामिल करने साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। आयरन प्रोटीन विटामिन के लिए आवश्यक क्यों है और उनके प्राप्त के स्रोत की उपयोगी सुझाव माता को दिया गया ।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती लेखनी वर्मा , डॉक्टर रेशमा गुप्ता ,नोडल अधिकारी टैक सिंह चंद्राकर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ममता साहू ,दुर्गेश्वरी वर्मा, आशा ठाकुर ,जानकी पटेल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण माताएं उपस्थिति रही।