अम्लेश्वर: दुर्ग जिला सहकारी बैंक अंतर्गत वृहताकार सहकारी समिति मर्यादित तर्रा में और ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्य का भूमिपूजन लोकार्पण 11सिंतबर को आयोजित किया गया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा सर्व प्रथम छतीशगढ़ महतारी के और बलराम भगवान के पूजा अर्चना के पश्चात शेड निर्माणवाला भूमि पूजन और किसान कुटीर नव निर्माण भवन का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय अश्वनी साहू कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष दुर्ग,माननीय राजेन्द्र साहू जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग , जिला पंचायत सभापति मोनू साहू रहे ।
विशेष अतिथि के रूप में माननीय देवेन्द्र चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन ,माननीय महेन्द्र वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन,माननीय भक्तु राम गायकवाड मंडी सदस्य ,माननीय योगेश चंद्राकर सरपंच तर्रा ,सुश्री संतोषी तिवारी प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी पाटन रहे ।
इस अवसर पर नेतराम सेन जी अध्यक्ष समिति जमगांव एम, राजेश बघेल, सुश्री किरण चंद्राकर, सोमेश चंद्राकर, सौरभ, भूषण चंद्राकर पूर्व सरपंच लोहरसी, रामसहाय कोसे, रामनरायण कोसे, खिलावन चंद्राकार जी, नरसिंग चंद्राकार जी, अंकल्हा यादव, राजू सोनी जी, संजय वर्मा जी, धर्मेन्द्र वर्मा जी, मुरारी साहू जी ग्राम रवेली, रोहित चंद्राकरजी तर्रा, तुलसी ठाकुर, रूपेश सरपंच गभरा ,भूषण चंद्राकर लोहरसी समस्त कृषक परिवार आश्रित ग्राम तर्रा, लोहरसी, राखी,रवेली, गभरा कर्मचारी गण समिति तर्रा शीतल चंद्राकर प्राधिकृत अध्यक्ष,बलराम वर्मा शाखा प्रबंधक जामगाँव एम, बोधन ठाकुर समिति प्रबंधक जमगांव एम, युवराज वर्मा पर्यवेक्षक समिति तर्रा, रासेवक चंद्राकर सहायक प्रबंधक, दयानंद साहू कंप्यूटर ऑपरेटर, राघवेन्द्र चंद्राकर विक्रेता अनय चंद्राकार, रामू राम कोसे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।