राजनीति विभाग के विद्यार्थियों ने शाल,श्रीफल पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह से शिक्षकों का किया सम्मान

पाटन महाविद्यालय में राजनीति विभाग के विद्यार्थियों ने शाल,श्रीफल पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह से शिक्षकों का किया सम्मान।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

पाटन: शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर 5 सितंबर को शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन के राजनीति विभाग के समस्त छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षकों का स्वागत वंदन पुष्पगुच्छ के माध्यम से एवं सम्मान शाल,श्रीफल व प्रतीक चिन्ह से किया गया जिसमें– राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडावी जी एवं सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर देवांगन जी का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

 फेसबुक से जुड़े 

राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडावी जी ने उद्धबोधन करते हुवे सर्वप्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये बताया कि 5 सितंबर को उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सन् 1962 से आज तक उनको स्मरण करते हुए पूरे भारत देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है एवम राधाकृष्णन जी ने 40 वर्ष तक शिक्षा के क्षेत्र में जो सेवा प्रदान किया उसके बारे में कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बताया गया।

राजनीति विभाग के सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर देवांगन जी ने अपने वक्तव्य में अपने छात्र जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमने शिक्षण व्यवस्था में कुछ कुछ अभाव होते हुए भी कड़ी मेहनत किए जिसमे गुरुजनों का सहयोग हमेशा से मिलता रहा , जिससे अध्ययन के क्षेत्र में कठिनाइयों आसान होती चली गयी व शिक्षा के क्षेत्र में गुरुजानो का महत्व बताया गया।

कार्यक्रम का संचालन आयुष टिकरिहा ने किया एवं आभार इकेश वर्मा ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित राजनीति विज्ञान विभाग परिषद के अध्यक्ष चूड़ामणि नागवंशी, उपाध्यक्ष विभा साहू, सचिव मधु वर्मा, निमेष सिंह ठाकुर, अतुल नागवंशी, छत्रपाल, जमुना ठाकुर, यामिनी प्रतिभा जमुना सुमन तृप्ति ज्योति पटेल कुसुम दुलेश्वरी सहित राजनीति विभाग के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

अमलेश्वर पालिका चुनाव प्रचार में उतरे शिवसेना प्रदेश प्रमुख – धनन्जय परिहार

अम्लेश्वर 05 फरवरी : नगर पालिका अमलेश्वर चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु हिमांशु शर्मा के समर्थन में प्रदेश प्रमुख परिहार ने ली अमलेश्वर के...

अम्लेश्वर महादेव के पूजा अर्चना कर मोनू साहू ने किया आज जनसंपर्क की शुरुआत

अम्लेश्वर 05 फरवरी  : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर के कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू आज अपने नगर के क्षेत्र अम्लेश्वर डीह में जनसंपर्क कर...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है