पाटन: पाटन विधानसभा क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया कमरछठ का त्यौहार, इसी तारतम्य में पाटन विधान सभा के कुछ गांवों में एक विषय की समानता रही, कमरछठ मनाने एकत्र हुई महिलाएं वार्ड क्रमांक-04 भांठापारा पाटन, ग्राम गुजरा पाटन व ग्राम तरीघाट में संतान की उन्नति एवं तरक्की के लिए महिलाओं ने उपवास रखकर कमरछठ त्योहार धूमधाम से मनाया हलषष्टि माता की पूजा अर्चना किया, साथ ही साथ कुछ दिन पूर्व हुए मंदिर हसौद इलाके में दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़ित छत्तीसगढ़िया बहनों के लिए सहानुभूति प्रकट किया और तख्ती में स्लोगन लिखकर विरोध जताया सभी महिलाओं ने मिलकर एक सुर में अपराधियों को फांसी की सजा देने अपील की और शराबबंदी के लिए आवाज उठाई, महिलाओं ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई और जनप्रतिनिधियो के द्वारा खेद प्रकट नहीं करना इनकी नाकामी को उजागर करता है।