सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुए ध्वस्त, आज जांच में पहुंचेंगे जनपद पाटन के अधिकारी अचानकपुर

सेलुद:  जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अचानकपुर में सहायक आंतरिक प्रशिक्षण एवं करारोपण अधिकारी प्रकोष्ठ जनपद के अधिकारी जांच करने अचानकपुर पहुंचेंगे। आपको बता दे ग्राम पंचायत के पंचों ने सरपंच हेमंत ठाकुर को बर्खास्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जिसका अविश्वास प्रस्ताव 10 अगस्त को ध्वस्त हो गया, जिसका आज 25 अगस्त को अधोहस्ताक्षरकर्ता के संयुक्त टीम के द्वारा दोपहर 2:00 बजे ग्राम पंचायत अचानकपुर पहुंचने सुनिश्चित किया गया है ।जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को जांच करने का आदेश जनपद पंचायत के द्वारा पारित किया गया है और 23 अगस्त को अचानकपुर के सरपंच सहित पंचों ने कांग्रेस प्रवेश किया है वही सरपंच के खिलाफ आवेदन करने वाले पांचों का भी कांग्रेस प्रवेश हुआ है। मामला बहुत ज्यादा गोल मटोल नजर आ रहा है। वहीं ग्राम पंचायत के पंच मोरध्वज साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत पाटन के द्वारा आज 25 अगस्त को जांच करने ग्राम पंचायत अचानकपुर पहुंचेंगे और निष्पक्ष जांच अधिकारी करेंगे। अब देखना यह है की क्या कुछ जांच में सामने आता है कहां तक सरपंच को दोषी ठहराया जाता है या सरपंच निर्दोष साबित होता है। मोरध्वज साहू ने आगे जानकारी देते हुए कहा की 10 अगस्त को सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचों ने अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया। सरपंच के खिलाफ कोई पंच खड़ा नहीं है सब सरपंच के पक्ष में हैं इस लिए सरपंच अपने पद पर बने हुए है, कुछ स्थानीय राजनीतिक नेताओं के चक्कर में यह सब खेल खेला जा रहा है।

विज्ञापन 

सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता का मनाया गया जयंती

अम्लेश्वर 13 मार्च : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खम्हरिया में मिनीमाता जी का पूजा अर्चना कर  जयंती मनाया गया। सतनामी समाज...

नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद विजय बघेल बने साक्षी

पाटन 13 मार्च / जिले के नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। पाटन के नया...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है