युवा नेता मोरध्वज साहू के नेतृत्व में 51 कार्यकर्ता सहित पंचों सहित सरपंच ने किया मुख्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस प्रवेश।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर ग्राम अचानकपुर के जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया ।
कुम्हारी: पाटन विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत अचानकपुर के युवा नेता मोरध्वज साहू वृताकार सेवा सहकारी समिति सेलुद के अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अचानकपुर के सरपंच श्री हेमंत ठाकुर के साथ समस्त पंच गन एवम 51लोग बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस पार्टी माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आस्था प्रगट करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सभी कांग्रेस प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं को गमछा पहनकर उनका स्वागत किया। बता दे मुख्यमंत्री के जन्मदिन के कार्यक्रम में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा है।
इस अवसर पर सरपंच श्री हेमंत ठाकुर ,तोषण निर्मल, योगेश्वर साहू ,ऋषि साहु ,सनत साहू, रूपेंद्र साहू, डाक्टर चिंता राम साहू, भावशिंह निर्मल ,शत्रुहन निर्मल, मुन्ना साहू ,राजकुमार साहू ,समीर धनकर, मनराखन साहू, मिनेश साहू ,देवीलाल साहू ,भागवत साहू ,नरेश साहू, हेमचंद, किशन यादव, संदीप यादव, संतु ,रामकुमार, नीरज सहित ग्राम पंचायत के 10पंच गणों के साथ 51लोगों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया।
सरपंच हेमंत ठाकुर के कांग्रेस प्रवेश करने पर ग्रामीणों में उत्साह है पूरा ग्राम पंचायत कांग्रेस मय हो गया कांग्रेस नेता मोरध्वज साहू ने जब सरपंच हेमंत ठाकुर का परिचय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मंच में परिचय कराया एवं कांग्रेस प्रवेश कर बताया तो मुख्यमंत्री जी ने सरपंच हेमंत ठाकुर का पीठ थप थापा का आशीर्वाद दिया ।इस अवसर पर मोरध्व साहू को मुख्यमंत्री जी ने बधाई प्रेषित किया।