पाटन : विकास खंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का आयोजन रेस्ट हाऊस पाटन के पीछे मैदान में किया जा रहा है उक्त आयोजन 22 से 24 अगस्त तक होगा। छत्तीसगढ़ ओलंपिक श्रेणी बिल्लस ,भंवरा, 100 मीटर दौड़ ,लंबी कूद ,कुश्ती , रस्सी दौड़,फुगड़ी है,वही सामूहिक खेल गिल्ली डंडा, कबड्डी, खो खो, संखली, रस्साकसी,लंगड़ी दौड़, बांटी खेलो का प्रतियोगिता किया जा रहा है। जिसमे प्रथम आने वाले खिलाड़ी या टीम को 1000 रु द्वितीय आने वाले को 750रु और तृतीय स्थान पाने वाले को 500 रु का इनाम दिया जायेगा। जिसके विजेता खिलाड़ियों से बैंक पास बुक का फोटो कापी भी जमा कराया जा रहा है। उक्त खेल का शुभारंभ आज 22 अगस्त को किया गया जहां प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू , जनपद सीईओ मुकेश कोठारी , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सभापति रमन टिकरिहा,सभापति दिनेश साहू , सभापति सुरेश निषाद की गरिमामय उपस्थिति संपन्न हुआ।इस अवर पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गण सहित सरपंच मनीष पटेल , शिक्षक जैनेंद्र गंजीर जनपद कर्मचारी जीतेश वर्मा सहित ब्लॉक के प्रभारी शिक्षक अपने खिलाड़ी बच्चे को लेकर मौजूद रहे।