भारोत्तोलन प्रतियोगिता में तर्रा के बेटियां हुई राज्य स्तरीय में चयन सरपंच ने किया सम्मान

जामगांव (एम): संभाग स्तरीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता (चयन ट्रायल ) 2023-24 में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तर्रा के बेटियो ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन सूची में अपना स्थान बनाया। चयनित खिलाडी छात्राओं को ग्राम पंचायत तर्रा के युवा सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर ने बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी साथ ही प्रिंसिपल और समस्त स्टाफ का भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग मिलने के लिए आप सभी को भी बधाई दी।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

ग्राम पंचायत के युवा सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर ने जानकारी देते हुए कहा कि भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय चयन होना हमारे लिए गर्व की बात है हमारे गांव की बेटी राज्य स्तरीय भारोत्तोलन  प्रतियोगिता में पाटन विधानसभा से नेतृत्व करेंगे हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और हर संभव इन बेटियों के  सहयोग के लिए प्रयास करेंगे और हम इन बेटियों के सहयोग के लिए भी व्यक्तिगत रूप से कभी पीछे नहीं हटेंगे।

 फेसबुक से जुड़े 

6 खिलाड़ी छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें 3 छात्राओं ने स्वर्ण पदक और 3 छात्राओं ने रजत रजत पदक हासिल किए 49 किलोग्राम में खुशी वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता
चेतना भट्ट 64 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता
प्लस 87किलोग्राम में डिंपी चंद्राकर ने स्वर्ण पदक जीता उसी क्रम में रजत पदक आस्था यादव आयुषी यादव सुरुचि याद ने जीता यह सभी छात्राएं आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर रही और बाकी तीन छात्राओं ने रजत पदक जीता और छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे माननीय श्री सांसद परम आदरणीय विजय बघेल जी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर प्रतियोगिताओं के लिए बधाई दिया और शुभकामनाएं दी।

क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्री हर्षा लोकमणि चंद्राकार जी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन की अग्रिम बधाई दी। वही सरपंच श्री चंद्राकर ने बताया कि 29 अगस्त को जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता ग्राम पंचायत तर्रा में होने की जानकारी दी जिसकी तैयारी की जा रही है।

विज्ञापन 

नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर 03 अध्यक्ष सहित 62 पार्षद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में

अम्लेश्वर 05 फरवरी : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पहली बार चुनाव हो रहा है जिसमे भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत...

नगरीय निकाय निर्वाचन निकायवार किया गया ई.व्ही.एम. रेण्डमाईजेशन

दुर्ग, 5 फरवरी / नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश्वर तथा नगर...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है