आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन प्रत्येक गावों में की जा रही है।![](https://patankegoth.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230813-WA0094-300x300.jpg)
पाटन: विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन के रिटर्निंग अधिकारी विपुल कुमार गुप्ता ने बताया की मतदाताओं को मतदान के समय किसी प्रकार की भ्रम ना हो इसके लिए प्रत्येक गावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके तहत नए मतदाताओं के साथ साथ 18 वर्ष के ऊपर सभी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत मतदाता स्वयं वोट डालकर ईवीएम मशीन की प्रक्रिया एवम वीवीपीएटी के सिस्टम को मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर जैनेन्द्र कुमार गंजीर ने बताया की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की प्रक्रिया समझने में नए मतदाताओं में अधिक उत्सुकता दिख रही है। 18 जुलाई से शुरू होकर प्रदर्शन का कार्य 25 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय राजस्व में भी आगंतुकों के लिए डेमोस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना की गई है जहा कार्यालय में आने वाले नागरिकों को ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है।