पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं पौधा रोपण करने ग्रामवासियों को सरपंच ने किया पौधा वितरण

अरसनारा में फलदार पौधा, शब्जी बीज, शब्जी नर्सरी वितरण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने लिया संकल्प

पाटन: पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में ग्रामवासियों एवं किसानों को शासन के योजनाओं का लाभ प्राप्त हो, इस दिशा में ग्राम सरपंच हरिशंकर साहू द्वारा लगातार पहल किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पोषण बाड़ी योजना अंतर्गत निःशुल्क फलदार पौधा, शब्जी बीज, शब्जी नर्सरी (थरहा) एवं वर्मी खाद किसानों को प्रदान किया गया। इस योजना के अंतर्गत जिनके निवास स्थल ,खलिहान या खेत में छोटे जगह मे भी शब्जी लगाकर स्वयं उपयोग करना है। आज आधुनिकता के आम पर छोटे बड़े उद्योगों से हमारे पर्यावरण प्रदूषित हो रहे हैं, बरसात के दिनों में समय पर वर्षा न होना या अल्प वर्षा होना, सुखा की स्थिति निर्मित होना, भु – जल स्तर निचे जाना यह सबका मुख्य कारण है अंधाधुंध पेड़ों की कटाई करना है। अतः जलवायु परिवर्तन की दिशा एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने में एवं पौधा रोपण करने ग्रामवासियों को पौधा वितरण करने जागरूकता संदेश प्रदान किया गया। ग्रामवासियों ने पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने संकल्प लिया। फलदार पौधा में मुनगा, कटहल, नीम्बू एवं अमरुद का वितरण किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ की विशेष भाजी बोहार जिसका उपयोग उनके पत्ते को शब्जी के रूप उपयोग करते हैं, ऐसे बोहार के पौधा का भी वितरण किया गया। इसके आलावा पांच प्रकार के शब्जी बीज भिंडी,बरबट्टी, गलका,लौकी एवं सेमी का बीज़ वितरण किया गया। शब्जी नर्सरी (थरहा) केरूप में टमाटर एवं बैंगन का नर्सरी एवं वर्मी खाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू, के एल साहू उद्धान अधीक्षक, अंकेश साहू ग्रामीण उद्धान विस्तारक अधिकारी, उपसरपंच अजीता साहू, पंचगण किशन साहू, दुष्यंत वर्मा,अश्वनी साहू, उमा साहू, विनोद यादव, मन्नू विश्वकर्मा, राजूलाल साहू, सुलेन साहू , नंदकुमार साहू,पुनारम साहू , जयप्रकाश साहू, बलदाऊ प्रसाद वर्मा, ठाकुरराम वर्मा, जयलाल साहू, बैसाखू साहू,टीकम मानिकपुरी, गुरुदेव साहू,आत्मा साहू, मिलन साहू,रामकृष्ण निर्मल, ईश्वरकमल साहू, शिवदयाल साहू, कौशल साहू,ढालसिंह साहू,गजानंद पटेल, ओमेश साहू, दिनेश साहू, विनय ठाकुर, केशव पटेल, दीपक साहू, खिलावन साहू,कमलेश साहू, रामनिवास साहू, ओमप्रकाश साहू, सोमन ठाकुर, ध्रुवकुमार साहू,तुकाराम साहू , फिरता यादव,कृष्णकुमार चंद्राकर,कांतिलाल साहू,कार्तिक ठाकुर,बलदाऊ यादव, संतु पटेल,रामकुमार साहू, श्यामला साहू, सीता वर्मा, रागिनी साहू,यमुना साहू ,शशि पटेल,उत्तरा साहू, महेश्वरी साहू, कांति साहू, सरिता वर्मा, हेमलता ठाकुर,यशोदा साहू, मनोरमा वर्मा, उमा साहू, कुमारी वर्मा,कुसुम साहू फगनी पटेल एवं ग्रामवासीयों की उपस्थिति रही।

विज्ञापन 

शिव ही देवताओं और मनुष्यों के दुख तकलीफ को हरने वाला पुरे सृष्टि में एक है / संतोष महराज

सेलुद  23 दिसंबर : सेलुद के समीपस्थ ग्राम चुनकटूटा में स्व. श्री तिहारू राम ठाकुर जी की स्मृति में ठाकुर परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्...

धारा सलोनी के लखन जंघेल ने लोधी समाज के लिए 11 डिसमिल जमीन दान किया

पाटन 23 दिसंबर ।  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला के धारा सलोनी गांव में रहने वाले लखन जंघेल।ने समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश की...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है