रानीतराई: पाटन विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन अनुसार फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत स्कूल कॉलेज एवं थाना परिसर में जाकर फाइलेरिया की दवाई वितरण किया गया। आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जागरूक करके प्रतिवर्ष फाइलेरिया की दवाई घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचने का काम एनएम एवं मितानिन बहनों के द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में आज रानीतराई सेक्टर में स्कूल परिसर एवं थाना परिसर में जाकर फाइलेरिया का दवा वितरण किया गया। जहां स्वास्थ्य विभाग से रामेश्वर बंजारे ,बसंती वर्मा , सरिता महिपाल,कांति ठाकुर ,पुष्पा डोंगरे ,सरिता मुरचूलिया,विद्या विश्कर्मा के द्वारा फाइलेरिया और कृमि दवाई वितरण किया गया