महुदा के आंगनबाड़ी केंद्रों मे मनाया गया फाइलेरिया मुक्ति अभियान
अम्लेश्वर: विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आशीष शर्मा के निर्देशानुसार आज ग्राम महुदा मे फाइलेरिया मुक्ति एवं कृमि मुक्ती अभियान चलाया गया जिसमे दो वर्ष के उपर लोगो को डी ई सी की गोली व एक वर्ष के उपर बच्चों को एवं गम्भीर बिमारी से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को छोडकर सभी लोगो कोअल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित सरपंच मनोज साहू पंच रमन साहू मिडिया प्रभारी परस राम साहू राकेश सेन चिकित्सा आर एच ओ श्रीमति भाग्यलक्ष्मी धुरंधर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता विशाखा पटेल गीता साहू शारदा साहू राजेश्वरी साहू आदि लोगो कि उपस्थित रही।