जामगांव (आर) के रामकृष्ण साहू बने छत्तीसगढ़ प्रदेश दुर्ग संभाग साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के ( संयुक्त सचिव )
पाटन: छ.ग. प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष, आदरणीय श्री टहल सिहं साहू, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री पवन साहू,दुर्ग संभाग युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री सनीर के अनुशंसा पर ,रामकृष्ण साहू को दुर्ग संभाग के संयुक्त सचिव बनाया गया है।रामकृष्ण साहू ने कहा, माता कर्मा का आशीर्वाद मिला है निश्चित ही समाज के हर कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करता रहूंगा , मुझे जिम्मेदारी दी है, जिसमे मैं समाज विकास के कार्य में मैं सदैव समर्पित रहूंगा।
श्री साहू के नियुक्ति पर साहू समाज के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है एवं स्थानीय साहू समाज के के पदाधिकारियों ने भी श्री साहू को बधाई देते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।