हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उपस्वास्थ्य केंद्र अमलेश्वर पाटन में 24 घंटे में 4 प्रसव का रिकॉर्ड
उपस्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव
अम्लेश्वर : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उपस्वास्थ्य केंद्र अमलेश्वर पाटन में 24 घंटे में 4 प्रसव का रिकॉर्ड आज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्र अम्लेश्वर में एक ही दिन में दिनांक 23 जुलाई को 4 संस्थागत प्रसव सफलता पूर्वक करवाया गया।
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती उषा जैन ने मितानिन चंद्रकला वर्मा , उषा निषाद, द्रोपती साहू, एएनएम गीता साहनी एवम सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती जानकी साहू के सहयोग से प्रसव संपन्न करवाया। सभी जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं तथा निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत लाभांवित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम एवं बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों को शासन की मंशा अनुरूप विकसित किया जा रहा है इसके कारण समुदाय के लोग निःशुल्क गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं लेने शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में आ रहे हैं।