* बेलौदी में अटल जयंती पर श्रद्धा का सागर, राष्ट्रनिर्माता को किया गया नमन…
* अटल जी राजनीति में शुचिता और राष्ट्रभक्ति की मिसाल थे- हुकुमचंद निषाद…
पाटन: ग्राम पंचायत बेलौदी में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को स्मृति दिवस के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में अटल जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच हुकुमचंद निषाद ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति में शुचिता, सुशासन और राष्ट्रभक्ति के जीवंत प्रतीक थे।
उन्होंने कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सादगी, संवेदनशीलता और दृढ़ संकल्प का अनुपम उदाहरण है, जो आज भी जनप्रतिनिधियों और युवाओं को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है।
उन्होंने अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे राजनीति में नैतिक मूल्यों और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले महान नेता थे। उनके विचार और सिद्धांत आज के समय में भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों एवं पंचगणों ने अटल बिहारी वाजपेई के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।




