झीट: पाटन विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला महोदय में बहुत ही धूमधाम से प्रवेश उत्सव मनाया गया जहां सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया तत्पश्चात नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर एवं मुंह मीठा करा कर स्वागत सत्कार किया गया एवं कॉपी पुस्तक सहित शाला गणवेश वितरण किया गया।
प्रवेश उत्सव में उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच मनोज साहू ने मुख्यमंत्री जी का संदेश का वाचन करते हुए उपस्थित पालक गणों से नियमित रूप से अपने बच्चे को स्कूल भेजने की बात कही गई।
इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी युगल किशोर साहू सहित ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक गण पालक गन एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक सहित शिक्षक शिक्षिका प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।