*सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ही हमारी प्रयास– लोकमनी चंद्राकर…मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आह्वान पर किया “मोर दुआर-साय सरकार” अभियान शुरू* पाटन : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आह्वान पर मोर दुआर साय सरकार अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य (आवास प्लस 2.0) में पात्र हितग्राहियों को शामिल करना है। इस अभियान के तहत सर्वेक्षण कार्य आज पाटन ब्लाक के ग्राम सावनी में हुआ. जिसमें मुख्य रूप से पार्टी संगठन द्वारा अधिकृत पूर्व मंडल अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन लोकमनी चंद्राकर उपस्थित रहे। ⬇️शेष नीचे⬇️
*👉🏽यह भी पढ़े : कुत्ता खरीदने के लिये किया माँ की ह्त्या.?*
इस दौरान ग्राम के विभिन्न हितग्राहियों के घर जाकर सर्वे का कार्य किया गया साथ ही हितग्राहियों से चर्चा कर सर्वे में आवास हेतु नाम जोड़ा गया। श्री चंद्राकर ने उपस्थित सरपंच एव पंच प्रतिनिधियों को निवेदन पूर्वक कहा कि, देश के यशश्वी प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी के मंशानुरूप हर कच्चे मकान वाले को पक्का मकान दिया जाना है, ऐसे हर गरीब एवं मध्यम वर्ग परिवार जिनके पास पक्का मकान नही है इस योजना के लाभ से वंचित न हो। आप सभी इस बात का ध्यान रखे और हर पात्र हितग्राहियों का नाम सर्वे में आ जाए । ⬇️शेष नीचे⬇️
साथ ही रोजगार सहायक को भी निर्देशित किया कि एक भी पात्र हितग्राही का नाम छूटना नही चाहिए, हमारी सरकार का प्रयास है कि इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ही हमारी प्रयास। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सावनी के सरपंच श्रीमती रामेश्वरी जांगड़े, रमाकांत यदु अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति सावनी, विष्णु रिंगरी बूथ अध्यक्ष, रामानंद चंद्राकर उपसरपंच, हेमंत जांगड़े, राकेश यदु, जयपाल यदु पंच, श्रीमती रानी यदु पंच, राजेन्द्र चंद्राकर, प्रभात पटेल, अनिल पटेल, यशवंत पटेल, श्रीमती पार्वती पटेल, श्रीमती उखा पटेल, श्यामलाल पटेल, भूपेंद्र साहू रोजगार सहायक सहित शासकीय सर्वे टीम समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।