पतोरा, देऊरझाल पंचायत में हुआ “अन्न प्रासन्न” का आयोजन

पतोरा से (जागेश्वर साहू) : जनपद पंचायत पाटन क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पतोरा-देऊरझाल आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 में पोषण पखवाड़ा के 10वे दिन अन्न प्रासन्न का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत वत्सल माता श्रीमती सरस्वती साहू का अन्नप्रासन्न संस्कार किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच भुनेश्वर साहू, उपसरपंच देवचरण कौशल, श्रीमती चंद्रिका कलिहारी जनपद सदस्य, पंच हेमचंद्र ठाकुर, पुरुषोत्तम कुर्रे रोजगार सहायक एवं ग्रामीण जन कमलेश साहू, जीत राम श्रीवास, सुकेश्वर साहू, सुदर्शन साहू सहित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 की कार्यकर्ता श्रीमती इंद्रा साहू, सहायिका मंजुलता, केंद्र क्रमांक 02 से श्रीमती जमुना ठाकुर, सहायिका श्रीमती लता चाँदने। केंद्र क्रमांक 03 से श्रीमती हेमलता सोनवानी, सहायिका  पुष्पलता, केंद्र क्रमांक 04 से श्रीमती अहिल्या साहू, सहायिका खिलेश्वरी, केंद्र क्रमांक 05 से कार्यकर्ता भारती साहू, सहायिका घनेश्वरी साहू, केंद्र क्रमांक 06 से तेश्वरी जोशी, सहायिका श्रीमती राजकुमारी एवं केंद्र क्रमांक 07 से श्रीमती सरिता देवांगन सहायिका नेत्री आदि की गरिमामई उपस्थिति रही।

 फेसबुक से जुड़े 

मोखली में ‘प्रशासन गांव की ओर’ शिविर, 108 पंचायतों के आवेदनों का त्वरित निराकरण

* दरबार मोखली में लगा जनसमस्या निवारण शिविर, हितग्राहियों को मिली सामग्री... * शिविर में प्रशासन का संवेदनशील चेहरा, ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई... मोखली...

“दो बूंद जिंदगी की” का संदेश देते हुए सरपंच रवि सिंगौर ने पिलाया पोलियो ड्राफ्

* सांकरा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, सरपंच रवि सिंगौर ने पिलाई बच्चों को दवा... * राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान: सरपंच ने बच्चों को...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है