खपरी में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव… एक दिवसीय मानसगान सम्मेलन का हुआ आयोजन

विज्ञापन

(संतोष देवांगन) रानीतराई : जय बजंरग मानस मण्डली एवं ग्राम खपरी के समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रश्मि भेदप्रकाश वर्मा जनपद सदस्य पाटन, अशोक साहू पूर्व उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, मनोज पटेल सरपंच, पुष्पा पटेल उपसरपंच, पुलस्य साहू, इतवारी साहू, गरीबा शुक्ला ने सिया रामचंद्र जी, हनुमान जी की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों की सुख समृद्धि शांति खुशहाली की मंगलकामना किए।

इसके साथ ही एक दिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे जय बजरंग मानस मंडली खपरी, शिव सुमन मानस मंडली भिलाई, संगीत मानस मंडली निपानी, रामकिंकर मानस मंडली भिलाई, सीताक्षी मानस मंडली सिंघदेही, नव जागृति मानस मंडली पचपेड़ी ने प्रस्तुति दी।

 फेसबुक से जुड़े 

पूर्व जि.प. उपाध्यक्ष अशोक साहू ने क्षेत्रवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए। इस दौरान पुरेंद्र रघुवंशी, छबिराम पटेल,शत्रुहन पटेल डेरहा राम,भागचन्द पटेल, हिम्मत मानिकपूरी,आशाराम,अजय साहू,टिकेश पटेल,कृपा पटेल,राजेश पटेल,विनय मारकम हनुमान मंदिर समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रश्मिभेदप्रकाश वर्मा ने हनुमान जन्मोत्सव की बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि, सबके कण कण में सियाराम जी, हनुमान जी बसे हुए है। जरूरत है हम सबको सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास की। उन्होंने पोषण पखवाड़ा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के योगदान को सराहते हुए पूरा छत्तीसगढ़ कुपोषण की दिशा में आगे बढ़ गया है, आज हमारे आने वाली पीढ़ी वीर हनुमान की तरह बलशाली बने।

जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने ली सेलूद धान खरीदी केंद्र का जायजा

* धान उठाव के लिए अभी तक नही हुआ टेंडर, एग्रोटेक एस्टेग पंजीयन में रकबा कटने से नही बिक रहा धान... * कहीं टोकन नहीं...

रेड रिबन क्लब का वार्षिक अभिमुखीकरण और विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

* रेड रिबन क्लब का वार्षिक अभिमुखीकरण और विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन... रानीतराई : स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है