“स्थापना दिवस पखवाड़ा” के अंतर्गत भाजपा पाटन मंडल द्वारा चलाया “स्वच्छता अभियान

*भाजपा पाटन मंडल द्वारा,भाजपा , “स्थापना दिवस पखवाड़ा” के अंतर्गत “स्वच्छता अभियान” के तहत महामाया मंदिर प्रांगण की साफ सफाई किया गया*

पाटन : भारतीय जनता पार्टी के 46वे स्थापना दिवस के तहत, प्रदेश भाजपा, जिला भाजपा संगठन के अनुसार , भारतीय जनता पार्टी के विश्वव्यापी कार्यक्रम , “स्थापना दिवस पखवाड़ा” के अंतर्गत “स्वच्छता अभियान” के तहत आज पाटन मंडल द्वारा वार्ड 12 महामाया मंदिर प्रांगण एवं आस पास की साफ सफाई की गई, जिसमें पाटन मंडल के अध्यक्ष श्रीमति रानी बंछोर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निशा सोनी,सभापति श्री केवल देवांगन, वार्ड 12 पार्षद श्रीमति अन्नपूर्णा पटेल , केशव बंछोर, योगेश सोनी, राजेंद्र देवांगन, मिलन देवांगन,अमित लोधी,किरण बंछोर, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन 

कलेक्टर ने की ”पतोरा” में एफ.एस.टी.पी. और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निरीक्षण

*कलेक्टर सिंह ने ग्राम पतोरा में एफ.एस.टी.पी. और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निरीक्षण कर कार्यों को सराहा* दुर्ग : आज 21 अप्रैल...

सतनामी समाज छाटा एवं सतनामी आसरा पाटन ने मनाया छाटा में “संत नकुल देव ढीढ़ी” की जयंती

*बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने संतों - महापुरुषों के विचारों अनुरूप लिखा संविधान* *देश की आजादी के पश्चात निर्मित बीएसपी जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है