अम्लेश्वर 30 मार्च : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उफरा में सिद्ध बाबा कुटी हनुमान मंदिर में 71मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया गया है।
बाबा कुटी हनुमान मंदिर समिति उफरा के पांडा लेखराज, जगदीश साहू ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए बताया कि हर वर्ष चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में भक्तो के द्वारा मनोकामना पूर्ण के लिए जोत प्रज्वलित किया जाता है। इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि में 71 जोत प्रज्वलित भक्तो के द्वारा किया गया है।