अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन 20 मार्च को

अम्लेश्वर 19 मार्च : अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस का आयोजन लोधी समाज खम्हारिया के तत्वाधान में 20 मार्च को रखा गया है।

आपको बता दे अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह अवंती चौक खाम्हरिया में संपन्न होगा।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, घनश्याम कौशिक प्रदेश महामंत्री लोधी समाज, श्रीमती कीर्ति नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, श्रीमती नीलम चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, राजेश चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि होंगे।

कार्यक्रम अध्यक्षता धर्मेंद्र कौशिक पूर्व सरपंच झीट एवं अध्यक्ष लोधी समाज पाटन परिक्षेत्र करेंगे।

विशेष अतिथि के रूप में विराजमान रहेंगे दयानंद सोनकर नगर पालिका अध्यक्ष अमलेश्वर, श्रीमती हर्ष लोकमनी चंद्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कमलेश चंद्राकर मंडल अध्यक्ष अमलेश्वर, कमलेश सिंगौर छत्तीसगढ़ लोधी समाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, द्वारिका सिंगौर लोधी समाज प्रधान, खुमान सिंगौर लोधी समाज उप प्रधान,शिवकुमार सिंगौर उपाध्यक्ष लोधी समाज पाटन परिक्षेत्र, द्वारिका कौशिक सचिव लोधी समाज पाटन, टीकम सिंगौर लोधी समाज कोषाध्यक्ष, रवि सिंगौर सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा, मोहन लोधी सरपंच ग्राम पंचायत मोतीपुर, श्रीमती सोनिया थानेश्वर यदु सरपंच ग्राम पंचायत खम्हारिया।

कलश यात्रा दोपहर 2:00 बजे से निकलेगी जागृति साहित्य स्मृति उतई द्वारा कवि सम्मेलन शाम 4:00 बजे से होगा

कार्यक्रम की तैयारी प्रकाश सिंगौर अध्यक्ष, सुरेश सिंगौर उपाध्यक्ष, राजेश सिंगौर सचिव, टेमन सिंगौर कोषाध्यक्ष के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में लोधी समाज सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

विज्ञापन 

 

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से

शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से दुर्ग, पाटन(आगेसरा) : शक्ति आराधना और श्रद्धा का...

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर

सरपंच चंद्रिका साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया सादगीपूर्ण जन्मदिन, खीर-पूड़ी भोज से बच्चों में खुशी की लहर पाटन, तरीघाट: ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है