जामगांव आर- दक्षिण पाटन के अंतिम छोर मे बसा खारुन नदी के तट मे ग्राम पंचायत किकिरमेटा (शुक्लाडीह) के सरपंच, पंचो सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान दुर्ग सांसद विजय बघेल को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे सांसद निवास सेक्टर 5।
आपको बता दें कि पूर्व मंडल अध्यक्ष दक्षिण पाटन के लालेश्वर साहू, कमलेश साहू मंडल अध्यक्ष जामगाँव आर के आगवाई मे श्रीमती देवकी जेठूराम निषाद सरपंच अपने पंचों के साथ पहुंचे और भेंट मुलाकात कर दी बधाई।
इस अवसर पर संतोष सिन्हा उपसरपंच, पंचगण – तेजराम चक्रधारी, रफीक खान, सगनुराम, धनेश्वर निषाद, टिकेश्वर साहू, दिलीप साहू, रेवत साहू, महेंद्र निषाद, दसमत, मंजुदेवी साहू, दानेश्वरी, धनेश्वरी निषाद, रोहित मिथलेश, कासिम खान, रोशन कुमार, नानु सहित अन्य शामिल रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सेन ने शेयर किया है।