अम्लेश्वर 07 फरवरी : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 08 फरवरी को नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में रोड शो एवं जनसभा करेंगे। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश कुमार साहू ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निर्धारित समय अनुसार 11:30 अमलेश्वर डीह बस्ती के तीनों वार्ड में रोड शो करेंगे। जो अम्लेश्वर बाजार चौक में जनसभा कर समाप्त होगी।
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू सहित वार्ड पार्षद ओमप्रकाश साहू, डोमन यादव, मालती साहू सहित 18 पार्षदों की उपस्थिति बाजार चौक में रहेगी। साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी सभा के दौरान रहेगी।
सभा को पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश साहू और पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू के द्वारा भी संबोधित किया जाएगा और कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगेंगे अध्यक्ष सहित सभी 18 पार्षदों को जिताने की अपील करेंगे। जिसकी तैयारी नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया जा रहा है।