अम्लेश्वर 22 जनवरी / जिले में निर्वाचन की अधिसूचना के प्रकाशन के साथ आज से नगरीय निकायों के आम/उप निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लिये जाएंगे।
आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में अपर कलेक्टर दशरथ सिंह राजपूत, तहसीलदार मनोज रस्तोगी और मुख्य नगर पालिका अधि. श्रीमती प्रीति गुप्ता नगर पालिका अमलेश्वर कक्ष में नाम निर्देशन के लिए आज प्रातः 10.30 बजे से नामांकन लेने अपने अपने कक्ष में सीट पर विराजमान हो गए थे। लेकिन किसी भी उम्मीदवार के द्वारा एक भी नामांकन नहीं खरीदा गया। हालाकि परिसर में दिन भर चल-पहल रहा और जानकारी लिया। नगर पालिका परिसर में सुरक्षा के भी इंतजाम किया गया है।