छत्तीसगढ़ लोधी समाज का जाति जनगणना सर्वे शुभारंभ / घनश्याम वर्मा

पाटन 15 दिसंबर : प्रदेश लोधी समाज के द्वारा आज 15 दिसंबर 2024 को मुंगेली जिला के सर्किट रेस्ट हाउस पथरिया में लोधी समाज का जातिगत जनगणना सर्वे का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, सर्किल, पंच प्रधान सहित बड़े संख्या में सामाजिकगण शामिल हुए।

माननीय घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज ने कहा कि यह प्रदेश स्तर की जातिगत जनगणना प्रथम बार होगी। जिससे विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले हमारे सभी समाजिक बंधुजनों को लाभ मिलेगा। खास तौर से युवाओं के व्यवसाय, नौकरी एवं वैवाहिक आदि क्षेत्र में लाभ होगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि हम प्रदेश के लोधी समाज के लोगों का जनगणना इसलिए कर रहे हैं, ताकि सभी प्रकार की जानकारी हमारे पास उपलब्ध रहे। प्रदेश अंकेक्षक विमल पटेल ने कहा कि यह दूरगामी परिणाम होगा। सुरेश सिंगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ ने कहा की हम सभी साथियों युवा जिला अध्यक्ष गण सहित पूरे टीम ने हमारे प्रदेश लोधी समाज के माननीय प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा व संगठन के द्वारा दिए गए कार्य को दृढ़ संकल्पित होकर छत्तीसगढ़ में जनगणना के कार्य को समय सीमा में पूर्ण करना है। क्योंकि यह जनगणना हमारे समाज के लिए एक प्रदेश लोधी समाज छत्तीसगढ़ के लिए अच्छे दिशा और दशा तय करेंगे।

 फेसबुक से जुड़े 

जिलाध्यक्ष अधीन जंघेल द्वारा बताया गया कि हमारे रायपुर जिला में 7 सर्किल हैं, सभी मेरे जिला के सर्किल पदाधिकारी समय सीमा में पूर्ण करने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर सभी सामाजिक बंधु जनों को प्रदेश पदाधिकारी द्वारा उल्लेखनीय कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बिलासपुर जिला अध्यक्ष यमुना प्रसाद वर्मा ने कहा कि हमारे जिले का जनगणना कार्य सबसे पहले होगा। प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार सिंगौर ने कहा कि प्रदेश के लोधी बाहुल्य जिले को छोड़कर कम संख्या में निवासरत जिला जैसे महासमुंद, जगदलपुर, बलौदा बाजार व अन्य स्थानों में रहने वाले सामाजिक सदस्य को भी इस जनगणना सर्वे में शामिल होना है। श्री सिंगौर ने निर्धारित प्रपत्र 1,2 एवं 3 पर व्याख्यान दिया तथा उपस्थित सदस्यों व्दारा पूछे गये प्रश्नों व संशय को दूर किया तथा किसी भी प्रकार के समस्या हो तो सर्वे कार्य हेतु बनाये गये, प्रभारी पदाधिकारियों व सदस्यों से संपर्क करने कहा। युवा जिला अध्यक्ष बेमेतरा मुकछूंद वर्मा ने कहा की प्रदेश द्वारा दी गई समयावधि में जनगणना सर्वे का कार्य निश्चित रूप से करेंगे पूर्ण करेंगे। युवा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राजपूत ने कहा कि हमारे टीम जल्द से जल्द इस पुनीत कार्य को संपन्न करेगी।

कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा द्वारा उपस्थित समाचार संकलन पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। बैठक का संचालन श्री विश्वनाथ द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का आभार श्री प्रेम प्रकाश राजपूत युवा जिला अध्यक्ष मुंगेली व्दारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती जागेश्वरी वर्मा जिला पंचायत सदस्य, शीतल वर्मा जिला अध्यक्ष मुंगेली, ओमप्रकाश वर्मा, राजेंद्र राजपूत युवा प्रदेश उपाध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ मदन वर्मा, भूपेंद्र राजपूत के साथ-साथ लोधी समाज के पदाधिकारी और सक्रिय सामाजिक गण उपस्थित रहे।

सामाजिक जनगणना सर्वे सर्वप्रथम सर्वेक्षण कर्ता नान्हु लोधी ग्राम डाका चाका जिला मुंगेली द्वारा जोड़ा गया जिसमें रामगोपाल सिंह लोधी के परिवार से शुभारंभ हुआ सर्वे सूची में हिन्दी बाई , चंद्रभान सिंह, बार कांति लोधी, निखिल सिंह लोधी, धारणा लोधी इन सभी का छत्तीसगढ़ लोधी समाज जनगणना सर्वे सूची में नाम दर्ज हुआ पुनः प्रदेश के समस्त सामाजिक बंधु जनों को उल्लेखनीय पहल के लिए बधाई शुभकामनाएं।

विज्ञापन 

 

मोदी जन्मोत्सव पर अमलेश्वर में ‘सेवा पखवाड़ा’ 17 से 2 अक्टूबर तक, तैयारी पूरी – कमलेश चंद्राकर

अमलेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। अमलेश्वर भाजपा मंडल ने इस...

भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा पहुंचे अध्यक्ष योगेश निक्की भाले एवं मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी बंछोर के घर

नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले के घर पितृ भोज में शामिल हुए प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर से की...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है