सेन्ट्रिंग प्लेट चोर गिरफ्तार, रात में करते थे चोरी

विज्ञापन

दुर्ग-रानीतराई (संतोष देवांगन)/ सेन्ट्रिंग प्लेट चोरी पकड़ने में मिली सफलता।  रात्रि गस्त के दौरान मिले संदिग्धों से पूछताछ दौरान सेन्ट्रिंग प्लेट चोरी में संलिप्तता ज्ञात। पूर्व में धान चोरी एवं सेन्ट्रिंग प्लेट चोरी के मामले में जेल गया आरोपी ही निकला सेन्ट्रिंग प्लेट चोर, 15 दिन पूर्व जेल से छूटने के बाद दिया घटना को अंजाम।

आपको बता दे कि दिनांक 03 जून 2023 को प्रार्थी गोविंद साहू पिता स्व. कलीराम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बोरेन्दा थाना रानीतराई थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम बोरेन्दा एवं सिलतरा के मध्य खारून नदी में पुल का निर्माण का ठेका अमर इन्फा कंपनी के द्वारा लिया गया है जहा पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्रार्थी गोविंद ने बताया की वह में उक्त कंपनी में पुल निर्माण में चौकीदारी का काम करता है।  पुल के नीचे नदी किनारे लोहे का सेन्ट्रिंग प्लेट 10 नग कीमती 30,000/-रु. रखा हुआ था। दिनांक 01  जून 2023 के मध्य रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा लोहे का सेन्ट्रिंग प्लेट चोरी कर ले जाने से आस-पास में पता करने से नहीं मिला, जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी कि विरुद्ध रानीतराई थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

रानीतराई थाना प्रभारी ऐनु कुमार देवांगन द्वारा घटना के संबंध से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिनके निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में रात्रि गस्त के दौरान गाड़ियो की चेकिंग की जा रही थीं। तभी कल दिनांक 03 जून 2023 को रात्रि गस्त के दौरान ग्राम कौही पुलिया के पास एक सफेद रंग का बोलेरो  सीजी 04 एच-9249 में 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया व उनके नाम पूछने पर अपना नाम व्यक्ति पिलेश साहू निवासी ओझागहन एवं कुलदीप वर्मा निवासी सेजबहार, रायपुर का रहने वाला बताया, जो संदिग्ध हालत में मिलने से पूछताछ करने पर संतोष प्रद जबाव नहीं मिलने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया।

रानीतराई थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ में दिनांक 02 जून 2023 को मध्य रात्रि करीबन 01:30 बजे आरोपियों द्वारा ग्राम बोरेन्दा में निर्माणाधीन पुलिया के पास से 10 नग लोहे का सेन्ट्रिंग प्लेट को मिलेश कुमार साहू अपने घर ओझागहन में बिकी करने के लिये रखना बताये। जिस पर से दिये गये मेमोरण्डम मुताबिक 10 नग लोहे का सेन्ट्रिंग प्लेट कीमती 30.000/रू को बरामद किया गया, जिस पर से आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इस उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ऐनु कुमार देवांगन, सउनि गिरधारी यादव, आर. अखिलेश शर्मा, तुकाराम निर्मलकर, तिलेश साहू का सराहनीय योगदान रहा।

मोखली में NSS का सात दिवसीय शिविर शुरू, मंत्री रूपनारायण सिन्हा ने बढ़ाया उत्साह

* कल्याण कॉलेज भिलाई का विशेष NSS कैंप, उद्घाटन में मंत्री और अधिकारी रहे उपस्थित... * ग्राम दरबार मोखली में सेवा और संस्कृति का संगम,...

ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिनों का सम्मान, स्वास्थ्य-स्वच्छता सेवाओं में निष्ठा को मिली सराहना

ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिनों का सम्मान, स्वास्थ्य-स्वच्छता सेवाओं में निष्ठा को मिली सराहना दक्षिण पाटन: ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिन बहनों का सम्मान समारोह...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है