आयोजकों ने अंतरिक्ष सैर को समारोह के शक्ल में आयोजित किया, लोगों के लिए एक नया अनुभव रहा

टेलीस्कोप से चांद व शुक्र को देखने असोगा में उमड़े लोग

अंतरिक्ष की सैर कार्यक्रम का असोगा में अभिनव आयोजन को लोगों ने

आयोजकों ने अंतरिक्ष सैर को समारोह के शक्ल में आयोजित किया, लोगों के लिए एक नया अनुभव रहा

रानीतराई:  छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा, सोशल जस्टिस लीगल फाउंडेशन एवं सतनामी आसरा पाटन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन आमतौर पर लोग अपने नग्न आंखों से या चित्र-चलचित्र के माध्यम से चांद तारों को देखते आएं हैं। तथा पुस्तक पत्रिकाओं में अंतरिक्ष से संबंधित जानकारियां प्राप्त करते रहे हैं। लेकिन पाटन तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए सोमवार 29 मई का दिन अंतरिक्ष दर्शन के मामले में एक अलग ही अनुभूति लिए हुए था। जहां आयोजकों ने इस आयोजन को सादगी से आयोजित करने के बजाय समारोह का स्वरूप प्रदान किए हुए थे। जिसमें लोगों के भोजन-पानी व अन्य व्यवस्थागत लाइट पंडाल लगाए गए थे। इसके अलावा व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकांश लोगों को आमंत्रित भी किया गया था। जिसमें विज्ञान से संबंधित अपने तरह के इस अभिनव आयोजन में जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी पत्रकार बच्चे युवा बुजुर्ग महिला पुरूषों बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजकों ने अंतरिक्ष की सैर कार्यक्रम को समारोह पूर्वक आयोजित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा, सोशल जस्टिस लीगल फाउंडेशन एवं सतनामी आसरा पाटन के संयुक्त तत्वावधान में लोगों को खगोलीय ज्ञान से परिचित कराने के उद्देश्य से पाटन तहसील क्षेत्र के असोगा गांव में 29 मई सोमवार को शाम 6 बजे से शुक्र ग्रह की कलाएं और चंद्रमा के क्रेटर्स का रिफ्लेक्टर टेलिस्कोप से स्काई वाचिंग कार्यक्रम पूर्व अपर कलेक्टर तथा कार्यकारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा विश्वास मेश्राम के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर विज्ञान सभा की टीम ने विभिन्न तारामंडलों और नक्षत्रों की पहचान भी कराई और विद्यार्थियो व लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे ने बताया कि इस आयोजन में भूगोल, खगोल विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान पढ़ने वाले बच्चे एवं अंतरिक्ष से संबंधित जानकारी प्राप्त करने वाले युवा एवं महिला व बड़े बुजुर्ग ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्काई वाचिंग का आनंद लेते हुए अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित अपने पूर्व जानकारी व पढ़ें हुए तथ्यों को पुष्ट किए। तथा आने वाले समय में लोगों में वैज्ञानिक सोच के साथ व्यापक प्रचार प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की पाटन इकाई का गठन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर विश्वास मेश्राम पूर्व अपर कलेक्टर एवं कार्यकारी अध्यक्ष विज्ञान सभा ,एल उमाकांत पूर्व महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र, अशोक धवले इंजीनियर, चित्रसेन कोसरे संयोजक विज्ञान सभा एवं रचना व भूमिका कोसरे ने लोगों के सामने खगोल विज्ञान से संबंधित रोचक तथ्य रखें।
पाटन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत असोगा में सोमवार 29 मई को आयोजित अंतरिक्ष की सैर नामक अपनी तरह के पहले कार्यक्रम का शुभारंभ रमन टिकरिहा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन व जनपद सभापति, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, अमोलदास टंडन देवादास बंजारे स्मृति सम्मानित, संदीप मिश्रा पत्रकार,वेद प्रकाश वर्मा पत्रकार, कौशल रात्रे सचिव तहसील सतनामी समाज पाटन,दानेश मारकण्डे संयोजक युवा प्रकोष्ठ, अशोक रिंगवानी सरपंच ग्राम पंचायत असोगा, रमेश टंडन उपसरपंच, इंद्र कुमार बंजारे पंच, भूषण साहू पंच के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद मारकण्डे, स्वाति मारकण्डे,देवशरण कोसले,खूब लाल कुर्रे,सोम यादव, जीवन धृतलहरे,भोजराम महिलवार, राजकुमार मारकण्डे, टुम्मन जोशी,शशी महिलवार,मूशन धृतलहरे, गजेन्द्र मारकण्डे, गंगा राम साहू,पूरब साहू, पुरूषोत्तम धनकर,मनोज बंजारे,उमा जोशी, कामिनी मारकण्डे, हिमानी,मरियम, कुणाल, अभिषेक नारखड़े,विनय साहू सहित पाटन तहसील क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता का मनाया गया जयंती

अम्लेश्वर 13 मार्च : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खम्हरिया में मिनीमाता जी का पूजा अर्चना कर  जयंती मनाया गया। सतनामी समाज...

नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद विजय बघेल बने साक्षी

पाटन 13 मार्च / जिले के नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। पाटन के नया...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है