ग्रामीण खेल व अखाड़ा प्रदर्शन के साथ मातर पर्व वा दीवाली की धुम रही सेलुद में

सेलूद 03 नवंबर : दीपावली पर्व जो खुशियों का त्यौहार मनाया जाता है, जो विभिन्न परम्पराओं का समेटे हुए हैं। कोसरिया यादव समाज व ग्राम सेलुद के ग्रामवासियो के संयुक्त आयोजन के तहत ग्राम सेलूद जहाँ पर प्रतिवर्ष अखाड़ा व ग्रामीणों के कुर्सी दौड़ खेल के साथ भाठापारा सेलुद के मैदान में , कुर्सी दौड़ के साथ अखाड़ा के करतब और मातर पर्व मनाया गया । इस ग्रामीण खेल में महिला वर्ग में कुर्सी दौड़ प्रथम अंजनी धनकर द्वितीय साक्षी यादव पुरुष वर्ग में कुर्सी दौड प्रथम,खोमेश कुमार द्वितीय भावेश जागडे महिला वर्ग में गोला फेक में प्रथम रामेश्वरी द्वितीय खिलेश्वरी गोला फेक पुरुष वर्ग प्रथम- चंदन राजपुत द्वितीय होमेश यादव मटका फोड़ महिला वर्ग में प्रथम लक्ष्मी साहू द्वितीय ज्योति साहू ने प्राप्त किया। रस्सा खींच में तामेश्वरी ग्रुप प्रथम द्वितीय उर्मिला यादव समाज की मांग पर अखाड़ा स्थल को पच्चीस लाख रुपये की लागत से आकर्षण अहाता निर्माण किया गया है ।इसी स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। पिछले कई सालो से उपस्थित ग्रामीण को खीर वितरण किया जाता था । मातर पर्व को देखने गाँव भर का ग्रामीण उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाते है । संजय यादव ने बताया कि समाजिक परमपराओं का निर्वहन करते हुए हर साल यादव समाज ने विशेष तौर पर मातर मिलन समारोह कर रहे ताकि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परमपरा को बचाये रख सके,व लोगों को उनसे अवगत करवाया जाए,मातर के दिन दिनभर विभिन्न प्रकार के पूजापाठ भी होते हैं जो सवेरे से शाम तक चलता है, जो यादव समाज के लोग बडी खुशी व धूमधाम व भाईचारे के साथ मिलकर करते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रुप से ग्राम सेलूद में आज मातर पर्व का अयोजन किया गया जिसमें बच्चों का कुर्सी दौड़ के साथ बिसौहा यादव छेदुराम यादव के मार्गदर्शन में अखाड़ा का प्रदर्शन किया गया ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर श्रीमती जयश्री वर्मा, खिलेश बबलू मारकंडे ,खेमिन खेमलाल साहू ,ग्राम सभा अध्यक्ष सुरेन्द्र बंछोर, चंचल यादव ,संजय यादव, मन्नू यदु, रवि पटेल, चिंटु टिकरिहा ,खेमलाल साहू, सुरेन्द्र कुर्रे ,सुरेखा सेन ,तामसेन साहू, दिनेन्द्र जांगडे ,प्यारेलाल साहू ,दउवा राम वर्मा, बलराम वर्मा, कीर्तन देवाँगन, झम्मन यादव, त्रिभुवन यदु, रमेश देवाँगन, टामन लाल साहू ,होमेश यादव ,विजय साहु ,शुभम् साहू ,महेन्द्र साहू ,नेतराम यादव ,ललित यादव, रिखीराम यादव ,नीरज यादव ,खोमु यादव ,बिरेन्द्र यादव, जयंत यादव ,बिसाहू यादव ,ध्रुव कुमार यादव, दिनेश यादव, चुरामन यादव, जितेन्द्र यादव ,मणी यादव, छेदु राम यादव, ताराचंद यादव ,अनीता ,अमृत ,तीजन, लक्ष्मी, गणेशिया ,सुनीति, नीरा ,मंजु ,लीला ,सुमित्रा, नर्मदा ,सोहद्रा, उत्तरा ,अहिल्या सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

विज्ञापन 

जो समाज का नहीं वह हमारे लिए कोई काम का नहीं/ केंद्रीय अध्यक्ष

पाटन 26 दिसंबर : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का 79 वां राज अधिवेशन कार्यक्रम दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई मे आयोजित...

प्रदेश के महापौर एवं अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही 07 जनवरी को रायपुर में 

रायपुर 26 दिसम्बर/नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है