डिड़गा में कांग्रेस भवन निर्माण अंशदान संबंधी बैठक हुई।
प्रभारी अशोक साहू,रमन टिकरिहा सभापति,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक रहे उपस्थित।
रानीतराई।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के निर्देशानुसार आज ग्राम डिडगा में बूथ स्तर पर बैठक आयोजित किया गया। जिसमें बैठक प्रभारी अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,सेक्टर प्रभारी सभापति रमन टिकरिहा,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर,विशेष आमंत्रित सदस्य संतोष पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।
भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील सभी अतिथियों ने करते हुए पाटन मुख्यालय में निर्माणाधीन राजीव भवन में अंशदान सहयोग प्रदान करने हेतु निवेदन किया।
सभी कांग्रेसजन एवम् ग्रामीणजन ने स्वस्फूर्त अंशदान की घोषणा किए,प्रभारी ने सभी दानदाताओं को धन्यवाद प्रेषित किए।
बैठक में सरपंच ममता ठाकुर,विष्णु वर्मा बूथ प्रभारी,राजू ठाकुर,यशवंत नायक उपसरपंच,श्रीराम चेलक,उदेराम बंजारे,राजेंद्र बंजारे,परदेशी यादव, मोजी चंद्राकर,फगुवा चतुर्वेदी,हरिलाल,उमेंदी राम,कृपाल बंजारे,तामेश्वर बांधे, रजऊ महिलागे,उदय राम,श्रवण वर्मा,नंद चंद्राकर, तीज बाई,फेकन,मंजू लता,दुलारी,ललिता,प्रेमबती,देवश्री, दिव्या ठाकुर,रेखा,लक्ष्मी ठाकुर,प्रमिला,कुमारी बाई,ईश्वरी बाई,तारिणी, आरती,संतोषी सहित ग्रामीणजन एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।