अम्लेश्वर 02 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र के ग्राम भोथली के बाजार चौक के पास गांधी जी का छायाचित्र रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं आसपास की सफाई किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महासचिव युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण अमृत सिंह राजपूत, जिला युवा अध्यक्ष सतनामी समाज अहेंद्र चेलक मौजूद रहे।
श्री राजपूत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर आज हम सब को चलने की जरूरत है सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू हम सब के मार्गदर्शक हैं। उनके अमूल्य कार्यों को याद कर स्मरण कर हम सब का गौरव का अनुभव होता। है हम सबको उनके आदर्श का पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर नरेश निषाद विधायक प्रतिनिधि, गोविंदा निषाद, सुनील राजपूत, कृष्णा साहू, टेकु साहु, किसन निषाद, पुरषोत्तम साहू, राजाराम यादव, थानू साहू, रूपेश साहू, विश्वा निषाद करण राजपूत एवं नगर वासी उपस्थित रहे।