02 सितंबर “पोला तिहार” बर, कपसदा कुम्हारी में “भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता”

कुम्हारी/संतोष देवांगन : छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहार “पोला” के शुभ अवसर पर दीप ज्योति डांस ग्रुप(deep jyoti dance group) द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बाजार चौक कपसदा कुम्हारी में 02 सितंबर 2024 को भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता (Grand recording dance competition) का आयोजन किया गया है।⬇️शेष नीचे⬇️

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

आपको बतादें कि दीप ज्योति डांस ग्रुप द्वारा यह कार्यक्रम का 14वां वर्ष है इसे बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। वही इस “भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री नटवर ताम्रकार जी अध्यक्ष नगर पालिका अहिवारा, अध्यक्षता-माननीय श्रीज्ञानेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष लोक आयोग छः ग़ चैयरमैन PwD रायपुर, एवं विशिष्ठ अतिथिगण माननीय श्री आकाश कुर्रे सभापति जिला पंचायत दुर्ग), माननीय श्रीमती सरस्वती रात्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा) एवं सम्माननीय अतिथिगण माननीय श्री भोज प्रताप ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत कपसदा, (माननीय श्रीमति हेमा विश्वाथ साहू जनपद पंचायत कपसदा)⬇️शेष नीचे⬇️

 फेसबुक से जुड़े 

(माननीय श्री दिवेश यादव अध्यक्ष शाला समिति कपसदा),(माननीय श्री आशुतोष तिवारी संचालक (कोशल हाई स्कूल कपसदा) (माननीय श्री धर्मेन्द्र सोनी (ओम ज्वेलर्स कुम्हारी), (माननीय श्री प्रेमसागर चतुर्वेदी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), माननीय श्री अश्वनी टंडन प्रदेश (मंत्री भाजपा छग.), (माननीय श्री आनंद ताम्रकार प्रदेश कार्य समिति अध्यक्ष (भाजपा छग), (माननीय श्री पीलाराम शर्मा (रामायण व्याख्याकार), (माननीय श्री ओमनारायण वर्मा (पार्षद कुम्हारी), (माननीय श्री अशोक साहू प्रधानाचार्य एवं संचालक (ग्लोबल पब्लिक स्कूल कपसदा),(माननीय श्री नोहरदास मानिकपुरी (बीमा सलाहकार ),(टूम्मल लाल साहू वाल (पेंटर ठेकादार),(माननीय श्री भूपेन्द्र महिल वार (अधिवकत्ता ) रायपुर होंगे।⬇️शेष नीचे⬇️

वही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए (ग्रुप डांस 300/रूपये), एकल एवं युगल डांस के लिए 200/रूपये) का प्रवेश शुल्क रखा गया है। वही इस डांस प्रतियोगिता में विनर को ( सामूहिक मे पुरस्कार) प्रथम-10000/-रूपये  पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार 7000/-रूपये, तृतीय पुरस्कार 5000/-रूपये, चतुर्थ पुरस्कार 4000/-रूपये, पंचम पुरस्कार 3000/-रूपये, षष्ठम पुरस्कार 2000/-रूपये, सप्तम पुरस्कार 1000/-रूपये, एवं (एकल और युगल का ) प्रथम पुरस्कार 3000/-रूपये,  द्वितीय पुरस्कार 2000/-रूपये,  तृतीय 1500/-रूपये, चतुर्थ 1000/-रूपये, पंचम 500/-रूपये दिया जाएगा।  कार्यक्रम दिनांक 2/09/2024 दिन-सोमवार, स्थान बाजार चौक कपसदा (कुम्हारी ) में रखा गया है. उक्त कार्यक्रम की जानकारी मेसराम साहू ने दी।

विज्ञापन 

जनजागरण एवं भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक कुंवर सिंह निषाद

पाटन 21 नवंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने गृह विधानसभा पाटन के रानीतराई में कौही किकिरमेटा परिक्षेत्र निषाद समाज द्वारा जनजागरण एवं भूमिपूजन...

अरमरी खुर्द रिवागहन में हुआ विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह

जामगांव आर 21 नवंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पंचायत अरमरी खुर्द,रिवागहन में लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते...
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है