रानीतराई 12 अगस्त : विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कौही में आज न्योता भोज का आयोजन किया गया।आपको बता दे जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा का आज 12 अगस्त को जन्मदिन है और जन्मदिन की शुभ अवसर पर श्री टिकरिहा के परिवार के द्वारा न्योता भोज का अयोजन मिडिल स्कूल में किया गया। प्रधानमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जन भागीदारी से प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए श्री टिकरिहा के जन्मदिन पर बच्चों को न्योता भोज दिया गया।श्री टिकरिहा के जन्मदिन को बहुत ही सादगी पूर्ण ढंग से कार्यकर्ताओं ने बच्चों को न्योता भोज दे कर मनाया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच मनोरमा टिकरिहा, उपसरपंच धनेश्वर देवांगन, हेमू सोनकर, मूलचंद साहू, सचिव द्वारिका यादव, भगत देवांगन, भुनेश्वरी देवांगन, पूनम साहू, ठाकुर सर सहित समस्त स्टाफ गण मौजूद रहे।