अरमरी खुर्द(बटरेल)के बोलबम समिति के कांवर यात्रा में हुए शामिल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

विज्ञापन 

पाटन 12 अगस्त। दक्षिण पाटन के ग्राम अरमरी खुर्द में बोल बम समिति के द्वारा 20वे वर्ष में चल रे कांवरिया शिव के धाम का इस वर्ष डोगरगढ़,पताल भैरवी,कमरौद धाम की यात्रा निकली।जिसमें मुख्य रूप से भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए।उन्होंने भोले बाबा की पूजा अर्चना कर मंगलमयी यात्रा,सुख,समृद्धि की मंगलकामना किए।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल जी ने भगवान भोलेनाथ को सबको प्रसन्न करने वाला बतलाया।भोले बाबा के उपासक को ज्यादा कष्ट उठाने की आवश्यकता नहीं होती,उनके उपासक सभी विधाओं वाले होते है।इस कलयुग में सेवा भाव,निश्चल मन,और स्वस्थ जनजीवन की उपलब्धि सांसारिक प्रेम से भरा हुआ है। हमें भी इस संसार में शिवभक्त बनकर सेवा करने का अवसर मिला था,हमने सभी जीव जंतु,किसान,महिलाओं,भूमिहीन मजदूर,आदिवासी,युवा,विद्यार्थियों के हित में लगातार 5वर्ष तक सेवा की है।लेकिन आज धर्म,जाति के नाम पर राजनीति करने वाले गौमाता की सेवा करना भूल गए है।हमारे पाटन विधानसभा के किसान एवम् कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है 15 अगस्त तक सरकार गौमाता के संरक्षण का उपाय नहीं करेगी तो 16 अगस्त को एसडीएम कार्यालय घेराव करेगी।गौमाता क्यों किसानों की फसलों,सड़को पर पड़ी रहेगी।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा,अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,भेष आठे जोन प्रभारी,कपूर साहू,देवकी साहू सरपंच,प्रेमलाल साहू उपसरपंच,एस.आर.साहू,वी आर साहू,डा देवेंद्र साहू,शिवकुमार साहू,गणेश प्रसाद साहू,संतोष साहू,वेदराम साहू,जागेश्वर साहू,कोमल साहू,रूपचंद साहू,उमाशंकर साहू,देवप्रकाश साहू,लोमन साहू,नीरज साहू,ईश्वर चंदन,ओमप्रकाश वारधे,जगदीश साहू सहित बोलबम समिति के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विष्णु की पाती-आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहल

अम्लेश्वर 15 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर सीमा क्षेत्र के लगभग 290 से ज्यादा आवास लाभार्थियों के घर घर विष्णु की पाती का...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले में आज 268 जोड़े का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा

दुर्ग जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित विवाह कार्यक्रम की जानकारी कलेक्टर के द्वारा ली गई ।...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है