करन साहू ,कुम्हारी 27 जुलाई । नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रांतर्गत 27 से 10 जुलाई के मध्य “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर को सुचारू रूप से संपादित कराये जाने हेतु प्रकाशचंद थवानी, कार्यपालन अभियंता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शनिवार को शिविर वार्ड क्रमांक 12 एवं 16 के राजीव भवन, परसदा, के आयोजित किया गया।
शिविर में शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं तथा आमजन के समस्याओं के निराकरण व सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, सफाई व्यवस्था, राजस्व कर वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, गुमास्ता लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, स्ट्रीट लाइट, बल्ब, ट्यूब लाइट बंद, आदि समस्याओं के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण पखवाड़ा के तहत वार्ड शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में करदाताओं को करो का भुगतान वार्ड में ही करने की सुविधा तथा उपरोक्त विषय से संबंधित आवेदन प्रपत्र निकाय द्वारा शिविर स्थल पर ही प्रदाय किये गए। कुछ समस्याओं का स्थल पर ही आवेदन प्राप्त कर उनका यथासंभव स्थल पर ही निराकरण किया गया। इस शिविर में कुल 83 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे मागों के 73 और शिकायतों के 10 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 2 आवेदनों का स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया है। शिविर में एस डी एम भिलाई महेश रावटे एवं लोकेश्वर साहू संयुक्त संचालक दुर्ग संभाग भी उपस्थित रहे।