तर्रा 02 अप्रैल : भारोत्तोलन प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग के ग्राम तर्रा तहसील पाटन जिला दुर्ग शासकीय कन्या स्कूल तर्रा से गोमती यादव पिता महेश यादव का हुआ चयन 68 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हुआ है।आपको बता दे मणिपुर इंफाल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज रात 11:00 बजे गोमती यादव इंफाल के लिए रवाना हो जाएगी। जिसके सम्मान के लिए आज साला विकास समिति के अध्यक्ष रज्जू सोनी सदस्य एवं पूर्व सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर शासकीय पुरानचंद स्कूल के प्राचार्य शर्मा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रही। साथ ही साथ गोमती यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं अपने साथ-साथ साला परिवार का एवं ग्रामीण जनों का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।भारोत्तोलन राष्ट्रीय स्तर के खेल में चयन होने से गांव में एवं शाला परिवार में खुशी की लहर है हम सब यही प्रार्थना करते है कि गोमती यादव राष्ट्रीय स्तर में भी पदक लेकर के आए।
68 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा भारोत्तोलन प्रतियोगिता मणिपुर इंफाल में आयोजित
विज्ञापन



