विजय बघेल के पत्नि, बेटी व दामाद समर्थन जुटाने चुनावी मैदान में उतरे
सांसद बेटी प्रतीक्षा बघेल व दामाद अनंत ने पाटन के गाँव में माँगा समर्थन
मनोज साहू पाटन 3नवंबर/ विधानसभा क्षेत्र के पाटन में चुनावी सरगरमी तेज हो गई है।पाटन सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के जब से डेढ़ माह पहले प्रत्याशी घोषित हुऐ है तब से कार्यकर्त्ताओं ने चुनावी मैदान में उतर कर कमर कस लिये है। ज्ञात हो भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल गांव-गाँव जाकर जन आशीर्वाद मांग कर समर्थन जुटा रही है।रोजाना अलग-अलग गाँव में बैठक तथा सभा ले रहे है।
इसी कड़ी में चुनाव प्रचार में सांसद की धर्मपत्नि रजनी बघेल और उनकी सुपुत्री प्रतीक्षा बघेल पाटन की विभिन्न गांव पंहुँचे जंहा उनके द्वारा भंसूली,औंरी, धमना, रीवागहन, अरमरी, उमरपोटी, आगेसरा, गातापार, बेल्हारी, नवागांव,जरवाय बोरेंदा, कौही,असोगा,डिड़ाभाठा ,औसर, करेला में सघन जनसंपर्क किया गया।
इस दौरान सांसद विजय बघेल के पुरे परिवार गांव गांव जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट माँगा गया।
सांसद के पत्नि व बेटी ने ग्रामीणों के बिच जाकर भुपेश सरकार के किये पांच वर्षो में झूठ फरेब और भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला कहा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार ने दूध दही की नदियां बहाने का जूठा वादा करने वाले आज गांव गांव में शराब की नदियां बहा रही है। गांव में अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रहा है। भ्रष्ट कांग्रेस सरकार घोटाले पे घोटाले कर रही है।गौठान के नाम पर गोबर घोटाला, नौकरी के नाम पर घोटाला, इनकी सरकार की कोई गाँरंटी नही है।
आगे प्रतीक्षा बघेल ने बताया की आज हमारी पार्टी की जन घोषणा पत्र आया है जिसमें मोदी की गारंटी है!युवाओं की लिये एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। किसान भाइयों के लिए 3100₹ समर्थन मूल्य, साथ ही 21क्विंटल धान की खरीदी! भूमिहीन मजदूरों को अब मिलेगी 10हजार रूपये सलाना।दीदी महतारीयों की लिये 12हजार रूपये दिये जायेंगे।
गरीब महिलाओं की लिये 500₹ में अब मिलेगा सिलेंडर। धान खरीदी की राशि एकमुस्त दिये जायेंगे।
आयुष्मान भारत योजना की तहत अब गरीबों 10लाख तक की मुफ्त इलाज किये जायेंगे! गरीबों के हित में ऐसे कई बिन्दुओं को लेकर जन घोसणा पत्र बनाया गया है ।
इस अवसर पर लालेश्वर साहू, रजनी बघेल, सुपुत्री प्रतीक्षा बघेल, दामाद अनंत ,रामेश्वरी परगनिया, खेमलाल साहू, लोकमनी चंद्राकर राजू निषाद, उषा महिलाँगे, रेखराम साहू, मयाराम साहू, निर्मला यादव, नारद साहू, मनीष चंद्राकर, खेमलाल देशलहरे, मंजूलता अंगारे, गायत्री साहू, रेवती सोनकर, नरेश केला, निशा सोनी, रानी बंछोर, सीता देवांगन,लक्ष्मण निर्मलकर सहित नागरिक उपस्थित रहे।