रानीतराई 19 मार्च : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आदर्श ग्राम पंचायत कौही के युवक रोहन निषाद ने भारत सरकार के अग्नि वीर योजना के तहत जल सेना में सलेक्ट हुआ है। जिसका ट्रेनिंग पश्चात गृह ग्राम आगमन हुआ। जहां ग्रामीणों ने रोहन निषाद का जोशीला स्वागत किया। आपको बता दें रोहन निषाद एक कृषक और मजदूर परिवार का बेटा है रोहन निषाद पिता रोहित निषाद के जल सेवा में सलेक्ट होने पर ग्रामीणों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य कामना की है।
बधाई देने वालों में पूर्व जनपद सभापति रमन टिकरिहा, उप सरपंच हेमू सोनकर, पंच सोमेश्वर ठाकुर, किशोर सोनकर, कमलकांत पाठक, रवि देशमुख, सुखदेव निषाद, राकेश निषाद,सेवा राम निषाद सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।