करन साहू रिपोर्टर
पाटन: पाटन ब्लॉक अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम कन्या शाला पाटन में 24 अगस्त को मतदान जागरूकता अभियान के तहत पूरे पाटन नगर में रैली निकाली गई, जिसके तहत कन्या शाला पाटन की छात्राओं ने रेस्ट हाऊस के पीछे आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के मैदान में पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाकर व मतदान जागरूकता नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।
आपकोबता दें रिटर्निंग ऑफिसर पाटन के द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के नवाचार करके एवं जागरूकता वाहन गांव तक भेज कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ मुकेश कोठारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले, मतदान मास्टर ट्रेनर जैनेन्द्र गंजीर, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सहित जनपद के कर्मचारीगण मौजूद रहे।