रानीतराई: पाटन परियोजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत रानीतराई के आँगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्योहार का शुभारंभ किया गया। जिसमे शून्य से 6 वर्ष के बच्चो का वजन ऊचाई मापकर माताओ को पोषण स्तर के बारे मे बताया गया। साथ ही सुपोषण चौपाल के तहत 6 गर्भवती माताओं की गोदभराई कार्यक्रम आयोजित हुई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच निर्मल जैन, पर्यवेक्षक ममता साहू, पंच शिव कुमारी साहू, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता भोजा टिकरिहा, लीना बंजारे, पुष्पा कश्यप, अन्सुईया यादव, किरण, मितानिन विद्या विश्वकर्मा, द्रोण कुमारी, भारती, जीतेद्रि, तुलेश्वरी, देविका, केशरी, शारदा, रिना साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत रानी तराई के सरपंच निर्मल जैन ने कहा कि सभी गर्भवती माता पोषक आहार लेकर अपने ध्यान रखें साथ ही साथ ही नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य चेकअप कराए एवं शून्य से लेकर 6 वर्ष के बच्चों के माताएं विशेष ध्यान रखें और पोषण आहार के तहत उन्हें खाना खिलाए एवं आंगनबाड़ी में नियमित रूप से बच्चों को भेजें।