स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कन्या शाला रानीतराई में छात्रा संघ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
रानीतराई: विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई में आज स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में शाला नायिका कु मुस्कान साहू एवं छात्रा परिषद के समस्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण संस्था के व्याख्याता ललित ठाकुर द्वारा कराया गया। तत्पश्चात ध्वजारोहण शाला के वरिष्ठ व्याख्याता श्री राधे श्याम सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया।
प्रभात फेरी में बच्चे देशभक्ति के नारे लगाते हुए रानीतराई सोसाइटी ,पुलिस ग्राउंड, पुलिस थाना होते हुए विद्यालय परिसर में आकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती संगीता चन्द्राकर द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत समूह स्वागत गीत से किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष माननीय अशोक साहू जी तथा अध्यक्षता जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा जी उपस्थित थे ।विशेष अतिथि के रूप में श्री राजेश ठाकुर जी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जामगांव आर ,श्री भविष्य जैन अध्यक्ष शाला विकास समिति सेजेस रानीतराई, श्री पी आर देशलहरा जी ,श्री सुमित विश्वकर्मा जी ,श्री केदार जैन जी ,श्री उमाशंकर विश्वकर्मा जी एवं शाला विकास समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य राकेश सिंह ठाकुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के व्याख्याता ललित कुमार ठाकुर ने किया।



