रानीतराई : विधानसभा अंतर्गत रानीतराई पुलिस थाना हेलीपेड में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल जी आगमन हुआ कहां जनप्रतिनिधियों ने एवं नगर वासियों ने रानीतराई को नगर पंचायत बनाने मांगपत्र दिया गया एवं रानीतराई कॉलेज और स्टेडियम एवम आत्मानंद स्कूल तथा अनेकों विकास कार्यो के लिए मुख़्यमंत्री जी को आभार प्रेषित किया गया नगर वासियों ने मांग पत्र में रानीतराई को नगरपंचायत बनाने के लिए आवेदन दिया गया।
मौके पर मुख्यरूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, कांग्रेस कमेटी जामगांव आर अध्यक्ष राजेश ठाकुर ,ग्राम पंचायत रानीतराई के पूर्व सरपंच भूपेश ठाकुर, सुमित विश्वकर्मा ,भविष्य जैन,केदार वर्मा,दीपक पारधी, राकेश साहू,हितेश देवांगन, एम अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।