रानीतराई कालेज में “सदभावना दिवस” पर छात्रों ने ली शपथ
रानीतराई : स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय मे प्राचार्य डॉ.आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन मे “सदभावना दिवस” का आयो जन किया गया!कार्यक्रम के प्रारंभ मे राष्ट्रीय सेवा के कार्यक्रम अधिकारी कु.रेणुका वर्मा ने देश मे कौमी एकता,सामुदायिक समरसता पर प्रकाश डाला! वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्ष कु.रेशमी महेश्वर ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी के योगदान की विस्तृत चर्चा की!कार्यक्रम मे श्री चंदन गोस्वामी,कु.भारती गायकवाड़,श्रीमती शगुफ़्ता सिद्दिकी,श्रीमती अराधना देवांगन,श्री टिकेशवर पाटिल,कु.माधवी बंछोर,श्रीमती ममिता साहू तथा शिखा मढ़रिया आदि उपस्थित थे।