ये कैसी सहानुभूति, युवाओं से ? भाजपा बतावे/अश्वनी साहू

ये कैसी सहानुभूति, युवाओं से ? भाजपा बतावे

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष श्री अश्वनी साहू ने श्री विजय बघेल के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा की पिछले 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार रही,कितने युवाओं का भविष्य संवारा ? छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के समय कांग्रेस की सरकार थी उस समय गांव के युवाओं को जनपद एवं जिला पंचायत के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती होती थी ,जिसमें गांव के गरीब परिवार के लोगों को भी प्राप्तांक के आधार पर नौकरी मिल जाया करती थी। श्री रमन सिंह जी के राज्य में 15 वर्षों तक आउटसोर्सिंग के जरिए से दूसरे प्रदेशों के लोगों को नौकरी देने का काम भाजपा कार्यकाल में हुआ । बेरोजगारी भत्ता का ऐसा नियम बनाया था कि गांव के व्यक्ति को फायदा ही नहीं मिलता था ।श्री विजय बघेल जी गांव के भोले भाले युवकों को सब्जबाग दिखाकर भाजपा प्रवेश कराकर आत्म मुग्ध हो रहे हैं ? बीते 15 वर्षों में कभी युवाओं की सुध नहीं ली युवा लगातार अपमानित होते रहे ,आज मरहम लगाने का छलावा किया जा रहा है। श्री विजय बघेल जी कहते है युवा अगर ठान ले तो पाटन में भाजपा का विजय अभियान को कोई नहीं रोक सकता।
पाटन की क्या बात करें, दो हजार अट्ठारह में पूरे छत्तीसगढ़ में युवाओं ने भाजपा का विजय अभियान रोक दिया था । प्रदेश की जनता एवं युवाओं ने ठान लिया है कि *“अबकी बार 75 पार”*
दरअसल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा दिए जा रहे हैं 2500₹ बेरोजगारी भत्ता,राजीव युवा मितान क्लब की स्थापना एवं संभाग स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम की सफलता से भाजपा के नेता एवं श्री विजय बघेल जी तिलमिला गए है ,इन लोगों के पास कोई मुद्दा,कार्यक्रम,योजना नहीं है जिससे लोग भाजपा पर विश्वास कर सके।
दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद को प्रदेश भाजपा का घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है इसलिए उनकी चिंता ज्यादा बढ़ गई है चूँकि श्री विजय बघेल जी की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से घट गया है । गांव की जनता के बीच गए नहीं, कोई योजना का लाभ लोगों को दिलाया नहीं, संसद में जनहित के मुद्दे उठाए नहीं ?
नई उम्र के नौजवान साथियों को बहलाफुसलाकर मंच में भाजपा का गमछा पहनाकर भाजपा का प्रवेशी बता रहे है ,यह भी भेद जल्दी खुल जाएगा और यही नौजवान भाजपा से सवाल पूछेंगे कि मोदी जी हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था क्यों नहीं दिया ? नोटबंदी करके युवाओं की नौकरी क्यों छिनी गई,कोरोना काल में भी युवाओं के सपने चकनाचूर होते रहे और छत्तीसगढ़ के बस्तर के युवा राह भटक कर नक्सली बनते रहे, छत्तीसगढ़ में आरक्षण बिल राजभवन में रुकवा कर लाखों बेरोजगार युवकों का अपमान किया । भाजपा के प्रवेशी नवयुवक आखिर वह भी किसान एवं मजदूर परिवार के बेटे ही हैं । यह भी सवाल पूछेंगे कि रमन सिंह की सरकार में धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपया , 300रुपया बोनस क्यों नहीं दिया ? महिला स्व सहायता समूह बहनों के द्वारा बनाए गए उत्पाद एवं गोमूत्र का मजाक उड़ाने वाले श्री विजय बघेल विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं ।
घोषणा पत्र बनाने वाले श्री विजय बघेल को अब सोचना पड़ रहा है क्योंकि
छत्तीसगढ़ में नारा जो चल पड़ा है
*”भूपेश है तो भरोसा है”*

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है